एआईडीएमके विधायक ने दर्ज करायी किरण बेदी के खिलाफ शिकायत
अमृतवर्षाः एआईएडीएमके के एक विधायक ए अंबागन ने पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ विधानसभा स्पीकर के पास शिकायत दर्ज कराई है। विधायक अंबागन ने राज्यपाल किरण बेदी पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान किरण बेदी और विधायक अंबागन के बीच कहासुनी हो गयी थी। बाद में इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जानकारी के मुताबिक एक सरकारी प्रोग्राम में विधायक अंबागन मंच पर भाषण दे रहे थे। इस दौरान पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी और एआईएडीएमके के विधायक अंबागन बीच माइक खराब होने को लेकर विवाद हो गया था।इस बात को लेकर विधायक ने किरण बेदी पर भाषणके दौरान जानबूझकर माइक बंद करने का आरोप लगाया है। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई थी।