मोदी सरकार की सर्वदलीय बैठक में लालू की ‘राजद’ तथा केजरीवाल के ‘आप’ को न्योता नहीं,तेजस्वी तथा संजय सिंह भड़के
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200619_103827_6959-1024x732.jpg)
नई-दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के मसले पर बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में राजद,आम आदमी पार्टी तथा एआईएमआईएम को बतौर राजनीतिक दल भाग लेने के लिए नहीं बुलाया गया है। मोदी सरकार के इस रवैए से नाखुश होकर राजद तथा आप ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।इस मामले को लेकर राजद की तरफ से बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा आम आदमी पार्टी की तरफ से सांसद संजय सिंह ने सरकार के इस निर्णय पर प्रश्न उठाए हैं।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट के माध्यम से पूछा है कि पहले यह बताया जाए कि सर्वदलीय बैठक में दलों को बुलाने का आधार क्या होता है। गुरूवार की देर रात बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा “प्रिय रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय, सिर्फ ये जानना चाहता हूं कि गलवान घाटी मामले पर सर्वदलीय बैठक में पार्टियों को न्योता देने का पैमाना क्या है।किस आधार पर पार्टियों को बुलाया जा रहा है या फिर अलग रखा जा रहा है। क्योंकि हमारी पार्टी आरजेडी को अब तक कोई न्योता नहीं मिला है।”
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
इधर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है।मनोज झा ने ट्वीट किया है “राजद 80 विधायकों के साथ बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है।पार्टी के पांच राज्यसभा सांसद हैं।आखिर किस कारण से सर्वदलीय बैठक से राजद को दूर रखा गया?”वैसे राजद ही नहीं बल्कि इस बैठक के लिए अभी तक अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM को भी न्योता नहीं दिया गया है।इस प्रकरण पर आम आदमी पार्टी ने भी ट्वीट के जरिये अपनी नाराजगी जाहिर की है।आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया है।”केन्द्र में एक अजीब अहंकार ग्रस्त सरकार चल रही है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है, पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है, 4 सांसद हैं, लेकिन किसी महत्वपूर्ण विषय पर भाजपा को AAP की राय नहीं चाहिये।कल की बैठक में प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे पूरे देश को इंतज़ार है।”