February 7, 2025

फतुहा : चार थैले में छिपाकर रखे गये विदेशी शराब बरामद

फतुहा। बुधवार को पुलिस ने गोविंदपुर बाइपास स्थित एक खंडहरनुमा मकान से चार बड़े थैले में छिपाकर रखे गए विदेशी शराब को बरामद किया है। ये सभी शराब काले रंग के चार थैले में रखे हुए थे। थैले में सिग्नेचर, एट पीएम तथा मैकडोवेल कंपनी की विदेशी शराब रखी थी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले धंधेबाज भागने में सफल हो गये। पुलिस की माने तो यह शराब किसी ट्रेन से लाया गया था तथा उसे धंधेबाजों द्वारा खंडहरनुमा मकान में छिपाकर रख दिया गया था। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। धंधेबाजों का पता लगाया जा रहा है।

You may have missed