राजद नेत्री ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से मांगी सहयोग
बाढ़। बिहार विधानसभा चुनाव के आहट के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने मतदाताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। जहां भाजपा पीएम मोदी के संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए पत्रक बांट रही है, तो जदयू नेता वर्चुअल संवाद के जरिए कार्यकर्ताओं से वार्ता कर नीतीश सरकार के कार्यों को मतदाताओं तक पहुंचाने का कार्य सौंप रहे हैं और अब राजद नेता भी मतदाताओं के बीच जाना शुरू कर दिया है।
रविवार को राजद नेत्री मधु सिंह ने बाढ़ विधानसभा के अगवानपुर गांव का दौरा कर घर-घर जाकर ग्रामीणों से आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोग की मांग की है। इस दौरान उनके साथ चीकू सिंह, पंडारक प्रखंड राजद अध्यक्ष मनटून सिंह, आलोक सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं स्थानीय ग्रामीणों में मुख्य रूप से अगवानपुर के सरपंच मुकेश सिंह, रितेश सिंह, लल्लू सिंह, सुनील सिंह, मुनचुन सिंह चौहान, सचिन सिंह चौहान शामिल रहे।