अखिल भारतीय अतिपिछड़ा-पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति का गठन
फुलवारी शरीफ। अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति, कोलकाता सोनाय एकलव्य चेतना परिषद्, मधेपुरा एकलव्य युवा मोर्चा, पटना एवं सोनाय सेना, मधेपुरा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच अतिपिछड़ा-पिछड़ा आरक्षण बचाओ मुहिम पर व्यापक चर्चा हुई। जिसमें यह महसूस किया गया कि किसी न किसी संगठन को तो आगे आना ही होगा। इसी के तहत चारों संगठनों के द्वारा यह तय किया गया कि आरक्षण बचाओ मुहिम पर अतिपिछड़ा-पिछड़ा समाज के जो भी सामाजिक संगठन हैं साथ आयें, ताकि आंदोलन को बल मिल सके। सभी संगठनों के देशभर के प्रतिनिधियों का वीडियो संवाद के द्वारा काशीनाथ भंडारी की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई। वीडियो संवाद में सर्वसम्मति से संघर्ष समिति का अध्यक्ष रामकृष्ण मंडल, उपाध्यक्ष कमल कुमार कमलेश, महासचिव संजय चौधरी तथा संगठन सचिव मनोज कुमार चौधरी का चयन किया गया। काशीनाथ भंडारी के नेतृत्व में एक मार्गदर्शक समिति का भी गठन किया गया, जिसमें भंडारी के अलावा नारायण भंडारी सहित समिति के पदाधिकारियों को रखा गया। संघर्ष समिति का मुख्यालय, अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति का प्रदेश कार्यालय वेस्ट पटेल नगर, पंच मंदिर, पटना में रहेगा। समिति बिहार सहित अपने प्रभाव के विभिन्न राज्यों दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश इत्यादि में व्यापक जन आंदोलन के जरिए अपनी कई मांगों के लिए सरकार पर दबाब बनाएगी।