बिग ब्रेकिंग-भागलपुर के लीची व्यवसायी की सहरसा में हत्या,प्रदेश में अपराधियों का कोहराम जारी
सहरसा।प्रदेश में अपराधियों का कहर कायम है।आज भागलपुर के लीची व्यवसायी को सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र में घेरकर अपराधियों ने गोली मार दी।भागलपुर का लीची व्यवसायी बिट्टू आलम लीची के साथ भागलपुर से जा रहा था।सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र में घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाई जिससे व्यवसाई की गोली लगने से मौत हो गई।अपराधियों ने लीची कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वह लीची लेकर जा रहा था इस दौरान ही अपराधियों ने सौरबाजार थाना क्षेत्र के चकला पुल के पास घटना को अंजाम दिया।वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि करोबारी बिट्टू आलम अपने ससुराल बिहपुर थाना क्षेत्र से पिकअप द्वारा लीची लोड कर वह सहरसा बेचने के लिये ला रहा था। उस दौरान ही ओवरटेक कर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक भागलपुर के खरीक का रहने वाला था। मौका ए वारदात पर पहुंच कर पुलिस ने व्यवसायी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना की खबर मिलने के बाद व्यवसाय के परिजन भी पहुंच चुके हैं।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दिया है।