गया-तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग का विरोध करने पर भाई की गोली मारकर हत्या,बहन का तिलक चढ़ाने गया था गया
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200517_124544_7696-2.jpg)
गया।प्रदेश में बढ़ते अपराध के मद्देनजर गया में एक बड़ी आपराधिक वारदात घटी है।गया में बहन की तिलक चढ़ाने के लिए गए एक भाई कि हर्ष फायरिंग का विरोध करने के दौरान गोली लगने से मौत हो गई है।विदित हो कि हर्ष फायरिंग को लेकर राज्य सरकार के द्वारा बरते जा रहे हैं सख्ती के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुक नहीं रही है। लॉक डाउन के समाप्ति तथा अनलॉक वन के आरंभ होते ही समारोह में हर्ष फायरिंग का परंपरा फिर चालू हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बहन का तिलक चढ़ाने के लिए भाई गया हुआ था। इस दौरान तिलक समारोह में एक व्यक्ति ने गोली मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई है।यह वारदात परैया के करहटा गांव की है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सवबदीपुर का रहने वाले कुंदन कुमार अपने बहन का तिलक लेकर परैया के करहटा गांव गया था।तिलक समारोह में शामिल एक व्यक्ति के द्वारा हर्ष फायरिंग किया जा रहा था। जब लड़की के भाई कुंदन ने उस व्यक्ति से हर्ष फायरिंग का विरोध किया तो उस व्यक्ति ने गोली चला दी। तिलक समारोह में इस घटना से खुशी का माहौल मातम में बदल गया।पुलिस को सूचना दी जा चुकी है।स्थानीय लोगों ने बताया की अचानक हुए इस हादसे से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने वाला शख्स मौका ए वारदात से फरार हो गया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)