प्रशिक्षण के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ, बिहार के कैप्टन समेत 2 ट्रेनी पायलट की मौत,जांच के आदेश
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200608_115906_5256-1024x573.jpg)
अमृतवर्षा सेंट्रल डेस्क।अनलॉक वन के दौरान प्रदेश के लिए एक बुरी खबर है। बिहार के रहने वाले एक ट्रेनी पायलट की ओडिशा के ढेंकनाल में एयरक्राफ्ट क्रैश होने से मौत हो गई है।इस हादसे में तमिलनाडु के रहने वाली एक ट्रेनी पायलट की भी जान गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को एक ट्रेनर एयरक्रॉफ्ट फ्लाइंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिसमें बिहार के एक कैप्टन समेत दो ट्रेनी पायलट की मौत हो गई।यह हवाई दुर्घटना बिरासल एयरस्ट्रिप पर हुआ है।दोनों मृतक ट्रेनी पायलट की पहचान कैप्टन संजीव कुमार झा और ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा के रुप में की गई है। कैप्टन संजीव कुमार झा बिहार के रहने वाले थे तो वहीं अनीस फातिमा तमिलनाडु की हैं।इस हवाई दुर्घटना के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकरण को अभी तक दुर्घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
मिली जानकारी के अनुसार सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान में बिरासल एयरस्ट्रिप पर टेक-ऑफ करने के तुरंत बाद एयरक्राफ्ट का ग्राउंड स्टेशन से कनेक्शन टूट गया और एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश होने की जानकारी मिलने के बाद तुरंत दोनों पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विमान प्रशिक्षण संस्थान ने इस दुर्घटना की जांच करने का आदेश दे दिए हैं।वही अनुमान लगाया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट में तकनीकी खामी की वजह से यह दुर्घटना घटी।