गोपालगंज- मुख्यमंत्री के आदेशानुसार मांझा पूर्वी पंचायत में जद यू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने बांटा मास्क और साबुन
गोपालगंज। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार के आदेशानुसार पंचम वित्त आयोग की राशि से मांझा प्रखंड के मांझा पूर्वी पँचायत में कोविड 19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव एवं रोक थाम हेतु प्रत्येक परिवार में 100 रुपया 4 मास्क और एक साबुन का वितरण का शुभारंभ जदयू0 जिला अध्यक्ष एवं स्थानीय पूर्व जिला पार्षद प्रमोद कुमार पटेल ने किया । इस अवसर पर मुखिया अशोक कुमार, उप मुखिया उमेश प्रसाद, वार्ड सदस्य सुमन्त कुमार, हरेन्द्र प्रसाद, जदयू0 प्रखंड अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार बारी, राज कुमार प्रसाद, कृष्णा कुमार भी उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने कहा की आज कोरोना वैश्विक महामारी का विकराल रुप ले लिया है जिसका इलाज बचाव है आप सभी मास्क लगाएं, एक दूसरे से 2 मीटर की शारीरिक दूरी बनाकर रहे, बार बार साबुन से हाथ धोएं, शोषलडिस्टेंडिंग का पालन करे, बेवजह घर से बाहर नही निकले,
रोज कहि न कही कोरोना से संक्रमित पाजेटिव मरीज मिल रहे हैं गत दिनों पँचायत में सेनेटाइजर भी किया जा चुका है।