अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने विस प्रभारियों व जिलाध्यक्षों को किया नियुक्त
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/04/jaggannath-769x1024.jpg)
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। महासम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी व जिलाध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया जारी रखा है।
महासम्मेलन के कार्य. अध्यक्ष धनजी प्रसाद के विस क्षेत्र अंतर्गत 4 जिला पू. चंपारण में सुमन कुमार उर्फ मंशा जी, प. चंपारण- राजेश रंजन अधि., बगहा- अशोक प्र. जायसवाल और सुपौल में ललन चौधरी जिलाध्यक्ष बने हुए हैं। वहीं 13 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी बनाया है जिसमें सुरेश प्र. अधि., उपा. और अजीत कु. भारद्वाज-महामंत्री को सुगौली, मणि कुमार अधि.-उपा.-रक्सौल, महामंत्रियों में तारकेश्वर प्र. गुप्ता- ढाका व आरती प्रधान- मोतिहारी, सनी कु. जायसवाल-संगठन मंत्री-चिरैया, सुदामा प्र. गुप्ता-महामंत्री-बेतिया, संजय कु. गुप्ता-संगठन मंत्री-सिकटा, उपाध्यक्षों में रामकुमार साह-चनपटिया, मनोज कु.- नरकटियागंज, अशोक कु. गुप्ता उर्फ सम्राट एवं श्याम बिहारी प्रसाद उर्फ मुन्ना गुप्ता- बाल्मीकि नगर, शंभू प्र. गुप्ता-वरि. उपा.-बगहा, सुनील कु. भगत-वरि. महामंत्री-सुपौल, संतोष प्रधान-उपा.-पिपरा। इसी तरह कार्य. अध्यक्ष ई. उमाशंकर प्रसाद के विस क्षेत्र अंतर्गत 4 जिला सारण में आदित्य अग्रवाल, सिवान-बाल्मीकि प्र. गुप्ता, गोपालगंज-प्रिंस राज और वैशाली में इंद्रजीत प्रधान जिलाध्यक्ष बने हैं। वहीं 14 विस क्षेत्र में संजय मालाकार-वरि. उपा.-छपरा, महामंत्रियों में कुणाल आनंद-मढौरा, राम इकबाल गुप्ता-मांझी, सुजीत कसेरा-बनियापुर, डॉ. दीनदयाल कुमार अधि.-सोनपुर, गंगोत्री प्रसाद अधि.-वरि. उपा.- महाराजगंज, निर्मला जायसवाल-उपा.-जीरादेई, विनय वर्णवाल राजू-संगठन मंत्री-सिवान, धनजी प्रसाद-कार्य. अध्यक्ष-गोपालगंज, फुलेश्वर कानू-महामंत्री-हथुआ, कार्य. अध्यक्षों में प्रभात कुमार चौधरी और ई. उमाशंकर प्र.-हाजीपुर, अशोक कु. चौधरी-उपा.-लालगंज, महामंत्रियों में सविता जायसवाल एवं श्याम सुंदर प्र. साह-महनार, देवेंद्र कु. गुप्ता- संगठन मंत्री-महुआ का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं उपाध्यक्ष नम्रता चौधरी के विस क्षेत्रों के अंतर्गत चार जिला दरभंगा में प्रदीप कुमार प्रधान, मधुबनी में राजेश कुमार प्रसाद, सहरसा-रामसुंदर साहा और मधेपुरा में प्रो. अशोक कु. पोद्दार जिलाध्यक्ष बने हुए हैं। वहीं उन्होंने 14 विस क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किया है, जिसमें अरुण कुमार पूर्वे-महामंत्री-दरभंगा, मुनेश्वर प्र. कानू-वरि. उपा.-गौराबौराम, आर एन मालाकार-उपा.-जाले, वरि. उपाध्यक्षों में सत्यनारायण अग्रवाल-फुलपरास एवं डॉ. बी. नायक-हरलाखी, उपाध्यक्षों में दिलीप सूढ़ी-मधुबनी एवं पप्पू नायक-झंझारपुर, वहीं महामंत्रियों में अजय कुमार भगत-बाबूबरही, सुरेश चंद्र सुमन-लौकहा, नम्रता चौधरी-उपा.-सहरसा, अभय कुमार-वरि. उपा.-महिषी, चंदन कु. गुप्ता-संगठन मंत्री-सिमरी बख्तियारपुर, नीरज कु. गुप्ता-वरि. उपा.-मधेपुरा और गणेश गुप्ता-उपा.-बिहारीगंज का प्रभारी बनाया गया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)