November 21, 2024

सिटी के गुजरी बाजार में दुकान में घुस तड़तड़ाई गोलियां, दुकानदार व रेलकर्मी एएसएम गंभीर रूप से घायल

पटना सिटी (आनंद केसरी)। खाजेकलां थाना से करीब एक किमी और गुरहट्टा कोटगस्त पुलिस चौकी से करीब 100 गज की दूरी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। अशोक राजपथ के गुजरी बाजार स्थित स्टेशनरी दुकान पर अचानक अपराधी रात करीब 9 बजे पहुंचे। उंस समय दुकान पर दुकानदार सोनू उर्फ चतुर्भुज पिता कृष्णा प्रसाद दुकान पर था और वहां रेल कर्मी गणेश भी था। अचानक पहुंचे अपराधी ताबड़तोड़ गोली दागना शुरू कर दिया। भारत और बंगलादेश के बीच चल रहे फाइनल क्रिकेट मैच कर कारण रोड पर सन्नाटा था। अचानक गोलियों की आवाज गुंजने के बाद जो जिधर था, रुक कर भाग। आसपास की खुली दुकान बंद हो गई।

पूर्व पार्षद बलराम चौधरी सूचना मिलते पहुंचे। भूषण माली, संतोष आदि ने घायलों को लेकर तुरत एनएमसीएच गए। इसमें गणेश को 5-6 गोली और सोनू उर्फ चतुर्भुज को भी गोली लगने की बात कही जा रही है। दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, मगर लोग उसे लेकर बहादुरपुर स्थित निजी नर्सिंग होम चले गए। घटनास्थल पर पहुंची खाजेकलां थाना की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मौके पर एएसपी बलिराम चौधरी के बाद सिटी एसपी भी पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। घायल दोनों मूल रूप से नालंदा के रहने वाले हैं। एएसपी बलिराम चौधरी का कहना है कि गुरहट्टा का रहने वाला और जबलपुर में एएसएम गणेश का ससुरण वालों से विवाद चल रहा था। करीब 6 माह पूर्व उसका पत्नी से तलाक भी हुआ था। प्रथम दृष्टया उसी को ध्यान में रख पुलिस जांच कर रही है। एएसएम की स्थिति गंभीर बनी है। अपराधियों के निशाने पर मुख्य रूप से रेलकर्मी गणेश था, मगर गोलीबारी की चपेट में दुकानदार सोनू उर्फ चतुर्भुज भी आ गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed