आईबी की अलर्ट के बाद बढ़ायी गयी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा
अमृतवर्षाः खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया गया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा को खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद बढ़ा दिया गया है। अब शाह को पीएम और राष्ट्रपति के बराबर की सुरक्षा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा जेड प्लस से बढ़ाकर जेड प्लस प्लस कर दी गई है। बता दें होम मिनिस्ट्री ने सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, अमित शाह उन नेताओं में शामिल हो गए हैं। जिन्हें एएसएल यानी एडवांस सिक्योरिटी लिएजनिंग की अतिरिक्त सुविधा दी गई है। इस सुरक्षा के बाद अब उनके आस पास हमेशा सुरक्षा का बड़ा घेरा रहेगा। पहले शाह को सीआरपीएफ का सुरक्षा कवच मिलता है। अब इसके अलावा 30 कमांडों उन्हें घेरे रहते थे वहीं जहां भी वो दौरे पर जाते है। उनकी सुरक्षा में राज्यों की स्थानीय पुलिस फोर्स भी उनको कवर करती है।
जेड प्लस प्लस की सुरक्षा मिलने के बाद होम मिनिस्ट्री ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी है। बता दे कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। जिसमें वो लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं और करेंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर ऐसा किया गया है।
