सलमान की ‘लव यात्री’ को बड़ी राहत, रद्द होगी एफआईआर
अमृतवर्षाः बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें आसान हो गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने सलमान को बढ़ी राहत दी है। बिहार के मुजफ्फरपुर में उनकी फिल्म ‘लव यात्री’ पर दर्ज एफआईआर रद्द होगी। जानकारी के मुताबिक ..सलमान खान को बिहार के मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना में दर्ज प्राथमिकी को लेकर राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने देश भर में पुलिस से फिल्म निर्माताओं के खिलाफ प्राथमिकी नहीं दर्ज करने को भी कहा.सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने फिल्म निर्माताओं को राहत देते हुए कहा कि फिल्म के नाम और कंटेंट से संबंधित कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी. सलमान खान फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा था कि कुछ तत्व फिल्म निर्माताओं को धमका रहे हैं. सलमान खान प्रोडक्शन हाउस की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि फिल्म के खिलाफ कुछ निजी आपराधिक शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिसमें इसके नाम से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के आहत होने का आरोप लगाया है.
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना में बॉलीवुड स्टार सलमान खान सहित सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मिठनपुरा थानेदार विजय कुमार राय ने ‘लव रात्रि’ फिल्म के निर्माता सह अभिनेता सलमान खान, अभिराज मीनाबाला (निर्देशक), आयुष शर्मा (अभिनेता), वरीना हुसैन (अभिनेत्री), अंशुमान झा (सहायक कलाकार), राम कपूर (सहायक अभिनेता), रोनित राय (सहायक अभिनेता) के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया था. अब उस एफआईआर को रद्द करने को कोर्ट ने कह दिया है.मालूम हो कि सभी के विरुद्ध एक खास वर्ग के लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने से संबंधित धाराओं में केस किया गया था. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने सीजेएम कोर्ट में गत नौ सितंबर को फिल्म ‘लव रात्रि’ के निर्माता सह अभिनेता सलमान खान सहित सात कलाकारों के विरुद्ध परिवाद दर्ज कराया था.
3 thoughts on “सलमान की ‘लव यात्री’ को बड़ी राहत, रद्द होगी एफआईआर”
Comments are closed.