तस्वीर वायरलः जनता से उठक-बैठक करवाते हैं जदयू के विधायक जी
अमृतवर्षाः लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती है। लोकतंत्र जनता का शासन है लेकिन इसी लोकतंत्र में जनता के चुने हुए प्रतिनिधि जनता पर ऐसा शासन करने लगें कि जनता जर्नादन को कष्ट होने लगे तो फिर जनता को जर्नादन कैसे माना जाए। सोशल मीडिया पर जदयू विधायक मनीष कुमार की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो एक शख्स से उठक बैठक करवा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक सोशल मीडिया पर जेडीयू विधायक मनीष कुमार की एक तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मनीष कुमार अपने सामने खड़े एक शख्स से उठक – बैठक करवा रहे हैं। विधायक जी गुस्से वाले अंदाज में खड़े हैं। उठक – बैठक कर रहा शख्स अपने दोनो कान भी हाथ से पकड़े हुए है। वायरल फोटो को देखकर ऐसा लग रहा जैसे विधायक जी किसी क्लास के टीचर हैं और सामने किसी छात्र को सजा दे रहे हों। मनीष कुमार बांका जिले के धोरैया विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के विधायक हैं। वायरल फोटो को लेकर जो जानकारी सामने आ रही उसके मुताबिक विधायक मनीष कुमार अपने विधानसभा क्षेत्र में एक ऑटो ड्राईवर से उठक – बैठक करवा रहे हैं। ऑटो ड्राईवर को एमएलए मनीष कुमार ने बीच सड़क पर केवल इस बात की सजा दी कि उसने विधायक जी की गाड़ी को निकलने का रास्ता नहीं दिया। जाहिर है जब सुशासन की अपनी सरकार है तो विधायक जी बीच सड़क किसी को भी सजा देने से क्यों पीछे रहें। वायरल तस्वीर बताती है कि नीतीश कुमार के विधायक फैसला ऑन द स्पॉट करने की आदत डाल रहे हैं।
3 thoughts on “तस्वीर वायरलः जनता से उठक-बैठक करवाते हैं जदयू के विधायक जी”
Comments are closed.