February 6, 2025

BIG BREAKING : लॉकडाउन में फंसे हजारों मजदूर और छात्र पहुंच सकेंगे घर, केन्द्र ने जारी की नई गाइडलाईन

CENTRAL DESK : देशव्यापी लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक के लिए राहत की खबर सामने है। ऐसे लोग जो अपने राज्यों की ओर रुख करना चाहते हैं, उनके लिए केंद्र सरकार ने अंतरराज्यीय यात्रा की सुविधा के लिए आदेश जारी किया है। बता दें दो दिन पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वीडियो कांफें्रसिंग के जरिए कोरोना के हालात पर किए चर्चा के दौरान कहा था कि बिहार सरकार केंद्र सरकार के गाइड लाईन के अनुसार काम कर रही है। जब तक केंद्र गाईड लाईन के नियम में संशोधन नहीं करती तब तक बाहर फंसे लोगों को बिहार लाना संभव नहीं है। इस दौरान भाजपा समेत विपक्ष कोटा से छात्रों को वापस लाने के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर हमला बोल रहा था। और आज आखिरकार केंद्र सरकार ने अंतरराज्यीय यात्रा की सुविधा के लिए आदेश जारी कर दिया।

 

भारत सरकार ने राज्यों/केन्द्र शासित राज्यों के क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए अंतरराज्यीय यात्रा की सुविधा के लिए आदेश जारी किया है। केन्द्र सरकार के इस नए आदेश के अनुसार, सभी व्यक्तियों को चिकित्सकीय रूप से जांचा जाए और घर पहुंचाने से पहले उन्हें क्वरंटाइन किया जाए। बताते चलें केंद्र सरकार की तरफ से यह गाइडलाइंस ऐसे वक्त पर आई है जब दूसरी बार लॉकडाउन की अवधि 3 मई को खत्म होने जा रही है लेकिन देश के कई हिस्सों में अभी भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

You may have missed