November 22, 2024

स्वच्छता स्वास्थ्य और अन्त्योदय का लें संकल्प,एम्स ने लोगों को गाँव गाँव से जोड़ा

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स ने स्वछता पखवाड़ा के अन्तर्गत गांधी मैदान में स्वछता अंत्योदय अभियान का आयोजन किया गया। इसके उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें एम्स के छात्र छात्राओं सहित अन्य संस्थाओं के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम का उदघाटन केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चैबे ने किया ।
एकात्म मानववाद के प्रेणता एवं द्रष्टा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 101 वें जन्म जयंती 25 सितम्बर 2018 के अवसर पर अंत्योदय दिवस के रूप में एम्स पटना ने आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में पूरे बिहार के विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं में हिस्सा लिया जिसमें साइकिल एव पदयात्रा, मानव श्रृंखला का निर्माण, चित्रकला प्रतियोगिता सहित स्वच्छंजलि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एम्स पटना के निदेशक डॉ0 पी के0 सिंह ने की साथ ही एम्स प्रशासनिक (डै) डॉ0 सी0एम 0 सिंह एवं समन्यवक सह नोडल पदाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार एचओडी ट्रामा, डॉ0 बिंदे कुमार , डॉ0 प्रेम कुमार,डॉ रवि कृति, डॉ0 संजीव कुमार, डॉ अरुण प्रसाद डॉ0 हसमुख जैन डॉ राजेश कुमार टेलीमेडिसिन के राज्य समन्वयक सिवान के अर्जुन कुमार साह अमित मित्तल कोमल कुमारी विकाश कुमार कृष्णा कुमार सुफियान सिद्दीकी साकिर राजा सहित सभी एम्स पटना की टिम की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
मुख्य उपस्थिती
आई0 सी0 एम 0 आर के निदेशक डॉ पी0 के0 दास
आई एम ए के पूर्व अध्यक्ष डॉ 0 अजय कुमार आई जी एम एस के पूर्व अध्यक्ष डॉ उदय कुमार,पटना के महापोर सीता साहू, सामाजिक कार्यकर्ता शम्भूनाथविभिन्न संगठनो के विद्यार्थियों ने चित्रकला, साइकिल यात्रा, स्वच्छता कार्यक्रम, पदयात्रा, मानव श्रृंखला, संकल्प एवं भजन कार्यक्रम मे हिस्सा लिया। प्रमुख रुप से एम्स पटना, आरएमआरआई पटना, ओक्सिब्रिज कान्वेंट हाई स्कूल, ज्ञान्स्थली, बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल, सिमेज कालेज, आरकेड बिजनस, बीआईटी मेसरा, लोहिया नगर माउंट कार्मेल, वेटरनरी कॉलेज, मगध महिला, अरविंद महिला, पटना कालेज, बी एन कालेज आदि 2 दर्जन स्कुल कालेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed