November 22, 2024

‘इटली वाली सोनिया गांधी’ बताने वाले प्रधान संपादक पर पटना में कांग्रेस ने दर्ज कराया मुकदमा

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने एक निजी चैनल के प्रधान संपादक के खिलाफ देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, नफरत फैलाने एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी करने के खिलाफ पटना एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया है।
डॉ. झा ने कहा कि चैनल के ‘पूछता है भारत’ के 21 अप्रैल के कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को ‘इटली वाली सोनिया गांधी’ बताकर और उन पर अभद्र टिप्पणी कर संबोधित किया है। डॉ. झा ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघाट में दो साधुओं की हत्या पर प्रधान संपादक ने कहा कि देश की 80 प्रतिशत आबादी हिन्दू की है तथा अगर यह घटना किसी मौलवी या पादरी के साथ होती तो देश में बवाल हो जाता।
डॉ. झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सभी धर्म, वर्ग एवं सम्प्रदाय के लोगों के बीच सौहार्द बनाये रखने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा एवं इसके धर्म निरपेक्ष चरित्र को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये महात्मा गांधी, इन्दिरा गांधी एवं राजीव गांधी ने बलिदान दिये। ऐसी स्थिति में प्रधान संपादक द्वारा सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से देश के करोड़ों कांग्रेसजनों की भावना आहत हुई है। डॉ. झा ने अपने आवेदन में प्रधान संपादक पर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed