खदेड़ा-खदेड़ी के बीच एनएमसीएच रोड और नहर नाला किनारे से हटाया अतिक्रमण
पटना सिटी (आनंद केसरी)। प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त रूप से चलाए गए अतिक्रमण अभियान में मंगलवार को अफरा-तफरी की स्थिति के बीच अतिक्रमण हटाया गया। डीसीएलआर अखिलेश कुमार, ईओ सुशील कुमार मिश्र, सिटी मैनेजर रणधीर किशोर, दल प्रभारी मनोज कुमार सिंह, रितेश कुमार आदि टास्क फोर्स, पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने निकले। वार्ड 56 के एनएमसीएच रोड में अवैध दुकान को हटाया गया। इस दौरान लोगों के द्वारा विरोध भी किया गया, मगर जब-जब लोग विरोध में उतरते पुलिस और टास्क फोर्स बल द्वारा उन सबों को खदेड़ दिया जाता। इसके बाद टीम एनएमसीएच और आरएमआरआई के पीछे नहर नाला के दोनों ओर अवैध झोपड़ी और पक्के निर्माण को ढाह दिया गया। इस दौरान एक लाख 95 हजार रुपया बतौर जुर्माना अतिक्रमणकारियों से वसूला गया।