मनेर में पिकअप ने बच्ची को कुचला, ग्रामीणों का हंगामा
मनेर। मनेर के सिंघाड़ा गांव में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक सड़क किनारे खेल रही बच्ची को कुचल दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि भारत गैस के एक पिकअप गाड़ी सिंघाड़ा गांव में गैस डिलेवरी करने जा रहा था। उसी वक्त शिदेश्वर साव की नतिनी, जो पांच साल की थी उनके सर को कुचलते पिकअप गाड़ी भाग गया। मौके पर ही उसी वक्त उस बच्ची का मौत हो गयी। बच्ची की मौत से लोग नाराज हो गए। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया। नाराज लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हो हंगामा किया। बच्ची नानी के यहां रह रही थी। घटना से पूरा गांव मेें सनसनी फैल गयी। मृतक के परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। गांव वालों का कहना है कि लड़की जो थी वो रोड के साइड में खड़ी थी यानी पूरी-पूरी ड्राइवर का गलती है। बाद में पुलिस ने गाड़ी को मनेर थाना कब्जे में ले थाना ले गयी। गाड़ी चालक की गिफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।