November 22, 2024

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट ने किया जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरित

पटना। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगाए गए देशव्यापी लॉक डाउन का दंश झेल रहे गरीबों के मदद के लिये कई समाजसेवियों ने हाथ बढाया है। ये सभी जरूरतमंदों व असहायों की लगातार सेवा में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह, वरुण कुमार एवं रोहित कुमार, स्वर्ण किरण आदि ने गरीब व असहाय लोगों के बीच चावल, आटा, दाल, चूड़ा, सत्तू, गुड़, बिस्किट और एक साबुन राहत सामग्री के तौर पर वितरित किया।

इस अवसर पर राणा रणवीर ने कहा कि गरीबों की सेवा करना मानव सेवा है। बिमारी अमीर-गरीब नहीं देखती। इस संकट की घड़ी में सभी भेदभाव को भूलकर एक-दूसरे को मदद करनी चाहिए। इस मौके पर मेडिकाना के मालिक वरूण कुमार, अमित कुमार, राजवीर, यशवीर, नरेश कुमार, अमृताश रंजन, अनूप कुमार, आशुतोष कुमार, ऋत्विक राज, नीतीश मिश्रा, रंजीत कुमार एवं उमेश प्रसाद मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed