दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी में एक युवक को लगी गोली, रेफर
फतुहा। प्रखंड अंतर्गत मुस्तफापुर में कई माह पूर्व हुई छेड़खानी को लेकर उत्पन्न तनाव के बीच बाइक से बच्चा के गिरने के विवाद में दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी की घटना घटी। घटना में एक गुट के एक युवक के पेट में गोली लगी। जिसे परिजन आनन-फानन में पीएचसी लाये जहां से तत्काल उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान राजदेव पासवान का 18 वर्षीय पुत्र कौलेशवर कुमार के रुप में की गयी। घटित घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि दोनों तरफ से करीब पंद्रह से बीस चक्र गोलियां चली है। सूचना मिलते हीं पुलिस मुस्तफापुर गांव में पहुंचकर एक गुट के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाकी लोग भाग गये। मामले में हिरासत में पहुंचे लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी। घटना के संबंध में बताया गया कि करीब एक माह पूर्व एक विशेष समुदाय की लड़की के साथ छेड़खानी के मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी जो कि बाद में आपसी समझौता के तहत मामला को रफा-दफा कर दिया गया लेकिन घटना के बाद दोनों गुटों के बीच तनाव व्याप्त था। इसी मामले को ले बीते शनिवार को सिकंदर पासवान का एक बच्चा का बाइक से गिरने को लेकर धनेश चौधरी के साथ विवाद बढ़ गया जो देखते-देखते गाली-गलौज के साथ रविवार को गोलीबारी तक जा पहुंची। ज्ञात हो कि सभी पहलुओं को देखते हुये पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।