बाढ़ः गंगा नदी में डूबे युवक का शव बरामद
अमृतवर्षाः शुक्रवार को गंगा नदी में डूबे बाढ़ के औंटा गांव निवासी विजय कुमार का शव रविवार को बरामद कर लिया गया एसडीआरएफ की टीम ने सघन खोजबीन के बाद शव गंगा से निकाल लिया शव के निकलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया लोगों ने बताया कि विजय कुमार अपने ननिहाल में रहता था और यहीं से पढ़ाई-लिखाई करता था । और कर्मा विसर्जन के लिए गंगा जी गया था जहाँ डूबने से उसकी मौत हो गई थी। लोगों ने जहां एसडीआरएफ टीम को भी बधाई दी वहीं मृतक की पहचान शिक्षक मुन्ना सिंह के भांजे के रूप में हुई है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।