February 24, 2025

यूपी में फंसे हजारों मजदूरों को विशेष बस से भेजने की तैयारी, नीतीश बोले- यह गलत कदम

पटना। दिल्ली-एनसीआर से हजारों की संख्या में मजदूर अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकले हैं। इसे देखते हुए यूपी सरकार ने दो सौ विशेष बसों का इंतजाम किया है। इन बसों में ज्यादातर पूर्वांचल और बिहार के लोग शामिल हैं। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि विशेष बस से लोगों को भेजना गलत कदम है। इससे बीमारी और फैलेगी, जिसकी रोकथाम और उससे निपटना सबके लिए मुश्किल होगा। जो जहां हैं उनके लिए वहीं रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है। यह फैसला लॉकडाउन को पूरी तरह फेल कर देगा। नीतीश ने सुझाव दिया है कि स्थानीय स्तर पर ही कैंप लगाकर लोगों के रहने और खाने का इंतजाम कराया जाए। बिहार सरकार का कहना है कि कई दिनों से परेशानी झेल रहे इन यात्रियों के लिए यह राहत वाली बात हो सकती है। लेकिन, सच्चाई ये भी है कि इन यात्रियों में अगर कोई भी संक्रमित हुआ तो बड़ी दिक्कत हो सकती है।

You may have missed