February 24, 2025

बिहार : प्रशासन ने जरूरतमंदों के लिए किया भोजन का इंतजाम

पटना। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का शनिवार को चौथा दिन है। लॉकडाउन के दौरान बिहार के कुछ हिस्सों में सुबह लोग राशन, सब्जी और दूध जैसे जरूरी सामान लेने के लिए घरों से बाहर निकले। वहीं पुलिस और स्थानीय प्रशासन का एक अलग चेहरा भी इस बंदी के दौरान देखने को मिल रहा है। जिससे लोगों में पुलिस के प्रति सकारात्मक संदेश पहुंच रहा है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने हर थाने से कहा है कि जरूरतमंदों की मदद की जाए, उनको खाना खिलाया जाए। वहीं परिवहन विभाग ने कहा है कि जरूरी सामान ले जा रहे ट्रकों को न रोका जाए। इसका पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें बिहार के बाहर कमाने गए मजदूरों को अपने घर-गांव आना लगातार जारी है। इस देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लोग गाड़ी को तो छोड़िए पैदल ही बिहार पहुंच रहे हैं। पटना में दूसरे जिलों या प्रदेशों से पैदल चलकर पहुंचे मजदूरों के लिए प्रशासन ने भोजन का इंतजाम किया है। इनका हेल्थ चेकअप भी किया जा रहा है। फुटपाथ या रैन बसेरों में रहने वालों को फूड पैकेट दिए जा रहे हैं।

You may have missed