February 24, 2025

ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ने दिया एक माह का वेतन

पटना। बिहार सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने इस विश्वव्यापी संकट के समय कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने एवं इस पर विजय पाने में अपना सहयोग देने के उद्देश्य से अपने एक माह का वेतन “मुख्यमंत्री राहत कोष” में दिया है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के मदद से सरकार को बल मिलेगा तथा सभी का समर्थन एवं जनसहयोग से इस वैश्विक संकट से निबटने में सरकार सफल हो सकेगी। श्रवण कुमार ने राज्य के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे प्रधानमंत्री के आह्वान पर अपने घरों से बाहर नहीं निकले तथा एक जागरूक नागरिक के रूप में अपने को प्रस्तुत करें, जिससे हम सभी इस गंभीर हालात का सामना करने में सफल हो सकें। आगे श्री कुमार ने बिहार विधान मंडल के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि इस व्यापक संकट के समय नागरिकों को जागरूक करें। साथ ही उन्होंने सदस्यों से अपने एक माह का वेतन “मुख्यमंत्री राहत कोष” में देने की अपील भी की है।

You may have missed