February 24, 2025

लॉकडाउन के बीच शहर को स्वच्छ बनाने के लिए मिशन मोड में जुटे पटना निगमकर्मी

पटना। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन पीरियड है। कोरोना को देखते हुए पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने सभी वार्डों में अच्छी तरह से कीटाणुनाशक के छिड़काव कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का आदेश दिया है। उनके इस आदेश का असर राजधानी में दिखने लगा है और नगर निगम को कोसने वाले भी खुश नजर आ रहे हैं। सफाई कर्मी मुस्तैदी के साथ अपने कार्य को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सड़कों पर मशीन से कीटनाशक एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। वहीं सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ कार्यालयों में भी कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। यहीं नहीं शहर को स्वच्छ बनाने के लिए पूरी डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित भी किया गया। इस दौरान कीटाणुनाशक एवं ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव में 19 जेटिंग मशीन एवं छह ट्रैक्टर मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हर अंचल में रोस्टर के आधार पर फॉगिंग हो रही है।
इन इलाकों को किया जा रहा सैनिटाइज
नूतन राजधानी अंचल में कृष्णापुरी, बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड, आॅफिसर्स फ्लैट, गांधी मैदान, पुलिस कॉलोनी, राजभवन, कौशल नगर, आर्य कुमार रोड, खेतान मार्केट, एनआइटी, पटना सिटी अंचल में बड़ी पहाड़ी, जकरिया पुल, पंचवटी कॉलोनी, डंका इमली रोड, आदर्श कॉलोनी, पटन देवी, रमना विद्यालय, भद्रघाट, अजीमाबाद अंचल में अशोक राजपथ से मालसलामी थाना तक, गुरुद्वारा, चौक थाना, कंकड़बाग अंचल में मलाही पकड़ी से 90 फीट तक, मलाही पकड़ी से राजेंद्र नगर गोलंबर, सब्जी मंडी, कांटी फैक्ट्री रोड, पुराना बाईपास, बांकीपुर अंचल में भिखना पहाड़ी से मुसल्लहपुर हाट, पीएमसीएच परिसर, कंगन घाट, किला घाट, पाटलिपुत्र अंचल में आॅफिसर्स फ्लैट, पटेल नगर, क्रिश्चियन कॉलोनी, चीना कोठी, लोदीपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी।

You may have missed