February 24, 2025

ग्राउंड रिपोर्ट : पटना जिला में जनता कर्फ्यू का नजारा, सड़कें-गलियां वीरान, देखें फोटो में

पटना/फुलवारी शरीफ/बाढ/फतुहा। पटना जिला में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू का अपील पटना जिला में साफ तौर पर नजर आ रहा है लोग पीएम मोदी के अपील का समर्थन करते दिख रहे हैं।

राजधानी पटना के हृदय स्थल डाकबंगला चौराहा, बोरिंग रोड, कंकड़बाग आदि क्षेत्रों में सड़कों पर लोग नहीं दिखे और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। फुलवारी शरीफ में जनता कर्फ्यू का नजारा साफ दिख रहा है। सात बजे जहां भीड़ भाड़ और चाय पान की दुकानों पर लोगों का जमघट लगा रहता था, वहां आज सन्नाटा पसरा है। जो दुकान सुबह छः बजे से खुलने लग जाती थी, वो दुकानें बंद हैं। गलियों से लेकर मुहल्ले, मुख्य सड़कों पर इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं।

शहर के सबसे ब्यस्त और चौबीस घंटे वाहनों के भारी दबाव झेलती पटना के अनिसाबाद से औरंगाबाद जीटी रोड होकर झारखंड की ओर जाने वाली नेशनल हाइवे 98 पर एक भी भारी वाहन ट्रक, बस, कार कुछ भी नजर नहीं आ रही है। ऐसा नजारा शहर की सड़कों और गलियों में लोगों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वायरस से देशवासियों को बचाने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील का शहरवासियों पर साफ साफ समर्थन और ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की मुहिम की पहली झलक दिखने लगी है। दुकानों और घरों के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। इक्का दुक्का लोग जरूर नजर आ रहे हैं लेकिन पूछने पर कहते हैं कि जल्दी घर पहुंचने की हड़बड़ी है, आज जनता कर्फ्यू लगा है। ज्यादा बातें नहीं हो पाती है। आगे बढ़ते हैं शहीद भगत सिंह चौक, नया टोला, ईसापुर, चुनौती कुआं, ग्वाल टोली, गुलिस्तान मुहल्ला चौराहा, महत्वाना, टमटम पड़ाव, ब्लॉक मोड़, हारून नगर, अनीसाबाद, चितकोहरा, बेउर, सिपारा, रामकृष्ण नगर, संजय नगर, रामलखन पथ, सोरंगपुर, परसा, संपतचक, गौरीचक, बेलदारी चक, पटना-गया मुख्य हाइवे पर भी सन्नाटा है। इक्का दुक्का लोग तेजी से भागते नजर आ रहे हैं। यहां तक की बच्चें भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

पुनपुन सुरक्षा बांध पर सकरैचा, धनकी, अधपा, अकबरपुर , जानीपुर बाजार में भी सन्नाटा है। बाजार में फुलवारी की ओर जाने वाले मार्ग पर एक ऑटो लगा है, कुछ लोग उन्हें फुलवारी चलने को कहते हैं लेकिन ऑटो वाले जाने को तैयार नहीं है। साफ कहता है आज कहीं नहीं चलेगा, जनता कर्फ्यू है। आपलोग भी घर जाइये, कोई वाहन सवारी नहीं मिलेगी। आगे बढ़ते हैं बभन पुरा मोड़, भुसौला दानापुर, पटना एम्स के पास सामने की सभी चाय, बिस्कुट, नास्ता की दुकान बंद है। खगौल लख और नौबतपुर की ओर जाने वाली सड़क शिवाला मोड़ से दानापुर रेलवे स्टेशन गोलंबर पहुंचने पर आम दिनों में लोगो की भागमभाग और ट्रेनों की सीटियां गूंजते स्टेशनों पर भी सन्नाटा पसरा दिख रहा है। कुछ लोग स्टेशन आये थे, जो मायूस होकर खड़े दिखे कि कोई ट्रेन आएगी। खगौल ओवरब्रिज से रूपसपुर बेली रोड, रुकनपुरा और सगुना मोड़, गोला रोड, जगदेव पथ, राजा बाजार, आशियाना मोड़, शेखपुरा, एयरपोर्ट रोड, वेटनरी कॉलेज, फुलवारी जेल रोड की सड़कें भी वीरान है। फुलवारी रेलवे स्टेशन के पश्चिम फाटक खुला है लेकिन आज फाटक खुला होने पर भी कोई हड़बड़ी नहीं है। कोई वाहन लेकर नहीं दिख रहा है। हर तरफ कोरोना का खौफ है जो जनता कर्फ्यू के जरिये उसे हराने देश, गांव, शहर से भगाने के लिए अपना पूरा समर्थन दिख रहा है ।

कोरोना कर्फ्यू के दौरान खुशरूपुर की सभी दुकानें बंद, सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ।

पटना के पालीगंज में जागरूक जनता के द्वारा ऐतिहासिक जनता कर्फ्यू में ना कोई दुकान खुला हुआ है और ना ही कोई गाड़ी चल रही है। जो दर्शाता है कि हम लोग कोरोना के खिलाफ जंग जरूर जीतेंगे। बिक्रम बजार से लेकर गांव की तमाम सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। शहरों से लेकर गांव-ज्वार में भी लोग घरों में कैद हैं और जनता स्वतः स्फूर्त मन से सरकारी अपील का पालन करती नजर आ रही है।

बाढ़ में कोरोना को ले जनता कर्फ्यू का नजारा साफ तौर पर दिखा। यहां भी शहर के बाजार की दुकानें बंद रही। NH 31 पर सन्नाटा पसरा रहा। उत्तरायण गंगा तट पर बाबा उमानाथ मंदिर भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद रहे।

जनता कर्फ्यू के समर्थन में घरों में कैद हुए लोग, नौबतपुर- बिक्रम-पालीगंज-मनेर हर इलाके सन्नाटा

राजधानी पटना के बेली रोड हो, डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड हो गांधी मैदान, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, दानापुर, सगुना मोड़ समेत प्रमुख सभी सड़कों पर लोग नहीं के बराबर दिख रहे हैं। आम दिनों में जहां इन इलाकों में सुबह से ही भारी भीड़ रहती थीं और वाहनो के हॉर्न के शोर से लोगों के कानों के पर्दे फटते रहते थे, वहीं जनता कर्फ्यू में वीराना सा बना हुआ है।


जहां सुबह से गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहती है और आए दिन जाम की समस्या रहती है। जनता कर्फ्यू की वजह से इन इलाकों में सन्नाटा पसरा है। पटना शहर का राजीव नगर, आशियाना नगर, गांधी नगर, बेऊर मोड़ समनपुरा, इंद्रापुरी, बाकरगंज, दुरूखी गली, सब्जीबाग करीब हर इलाके में लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री की जनता कर्फ्यू अपील का बिहार में व्यापक असर देखने को मिल रहा है। रविवार की सुबह से ही जहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं लोग पूरी तरह से अपनों को घरों में कैद कर लिया है। आमतौर पर जॉगिंग समेत योगाभ्यास के लिए सड़क और मैदानों का रुख करने वाले लोगों ने भी पीएम की इस मुहिम का समर्थन किया है।


नौबतपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों ने सुबह सात बजे से पहले से ही निकलना बंद कर दिया और जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। सड़कें सुबह से ही सुनसान दिख रही हैं और कम संख्‍या में वाहन दिख रहे हैं। शहर के कई हिस्‍सों में लोग सुबह सात बजे से पहले सैर करने के निकले और वापस चले गए। यहां स्थित दुकानदारों का यही कहना था कि समर्थन पूरा देने के लिए आज दुकान खोली ही नहीं जाएगी। ताकि वायरस का संक्रमण फैलने से पूरी तरह रोका जा सके।

रिपोर्ट : संतोष कुमार /अजीत कुमार /अखिलेश्वर सिन्हा

You may have missed