November 22, 2024

मंदिर न्यास समितियों ने सामूहिक छठ पूजा का आयोजन नहीं करने का लिया निर्णय

मसौढ़ी। कोरोना वायरस के बढ रहे दुष्प्रभाव को देखते हुए इससे बचाव हेतु मसौढ़ी व धनरूआ प्रखंड के मंदिर न्यास समितियों ने चैती छठ पर्व का आयोजन सामूहिक रूप से नहीं करने का निर्णय शनिवार को लिया। साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक रूप से आयोजित होनेवाले छठ पर्व न करने की अपील भी की गई। शनिवार को इसे लेकर मणिचक स्थित श्री विष्णु सूर्य मंदिर के तालाब घाट पर एसडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में विभन्न न्यास समितियों एवं बुद्धिजीवियों की एक बैठक हुई। इस मौके पर कोरोना वायरस के बढते दुष्प्रभाव व इससे बचने के लिए आवश्यक उपायों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आसन्न चैती छठ में सार्वजनिक अर्घदान स्थलों पर होनेवाली भीड़ में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति से प्रभावित होने की आशंका से इस बार विभिन्न मंदिर न्यास स्थलों समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक अर्घदान का आयोजन नहीं करने और श्रद्धालुओं से भी सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक अर्घदान नहीं करने और अपने घरों में ही अर्घदान करने का आग्रह किया गया। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनू कुमार राय ने स्थानीय कोचिंग संस्थानों, स्कूलों, मॉल के संचालकों से सरकार के आदेशों का पालन करने की अपील की। मौके पर संत मेरिस स्कूल के प्राचार्य फादर ख्रीस्तु राज, मणिचक मंदिर प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद शशिभूषण कुमार, सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार दीपक, राम जानकी मंदिर ठाकुरबारी छठ पूजा कमेटी के मृत्युंजय कुमार, शशि केसरी, बरनी सूर्य मंदिर छठ पूजा कमेटी के आमोद बाबा, सुधीर कुमार, मसौढ़ी के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, आर्यभट्ट परिवार मंच के अध्यक्ष डॉ. एमके मंगल, शिक्षक पंकज कुमार सिंह, अनिल कुमार मिट्ठू, दीपक शर्मा, अभिमन्यु पटेल, गोलू कुमार, संजय यादव आदित्य आदि मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed