November 22, 2024

कोर्ट के बाहर बेहोश हुई दोषी अक्षय की पत्नी, चारों दोषियों की डमी को दी गई फांसी

CENTRAL DESK : देश की बहुचर्चित निर्भया दुष्कर्म एवं हत्या मामले में चारों दोषियों में से एक अक्षय कुमार सिंह की पत्नी गुरूवार दोपहर दिल्ली की पटिलाया हाउस कोर्ट के बाहर सुनवाई के बाद अचानक बेहोश हो गई। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने तत्काल मदद मुहैया कराई, जिसके बाद उसे होश आया। निर्भया के दोषी अक्षय की पत्नी पुनीता ने होश में आते ही खुद की जान लेने की धमकी भी दी। बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा जारी डेथ वारंट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 5:30 बजे चारों दोषियों (विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार सिंह) को तिहाड़ जेल संख्या-3 में फांसी दी जानी है।


मिली जानकारी के मुताबिक, निर्भया मामले के दोषी अक्षय की पत्नी तलाक के मामले में बिहार के औरंगाबाद की अदालत में गुरूवार को सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुई, लेकिन दिल्ली की पटियाला हाउस आ गई। कोरोना वायरस के चलते जारी एडवाइजरी के चलते ज्यादा लोगों को अदालत में प्रवेश नहीं करने के आलोक में उसे अंदर जाने से रोका गया तो हंगामा हो गया। बता दें कि अक्षय की पत्नी ने औरंगाबाद की कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। इसमें उसने कहा है कि वह अक्षय की फांसी के बाद विधवा होकर नहीं मरना चाहती है, ऐसे में उसे तलाक दिया जाए। बता दें कि चारों को दी जानी वाली फांसी के मद्देनजर तिहाड़ जेल प्रशासन पूरी तरह तैयार है। यहां पर लगातार चारों दोषियों की डमी को फांसी दी गई। इस ट्रायल का मकसद शुक्रवार सुबह होने वाली फांसी में किसी तरह की चूक नहीं हो।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed