November 22, 2024

बसियौरा पर निकला सती का भव्य जुलूस, सैकड़ों साल से चली आ रही परंपरा

फतुहा। नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर व कच्ची दरगाह में बसियौरा के अवसर पर सती का भव्य जुलूस निकाला गया। यह जुलूस बैंड-बाजा, कीर्तन-भजन व हाथी-घोड़े के साथ पुनाडीह से निकाला गया। जुलूस गुलमहिया बाग, कच्ची दरगाह, आलमपुर होते हुए सबलपुर विष्णु मंदिर तक पहुंचा। इसके बाद जुलूस को विसर्जित कर दिया गया। जेठुली मुखिया पति मंटू यादव की माने तो यह परंपरा सैकड़ों साल से चली आ रही है। मान्यता के अनुसार सती की जुलूस से गांव में सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है। हजारों लोगों की इस परंपरागत जुलूस को संभालने के लिए दीदारगंज व नदी थाना की पुलिस जुलूस के साथ-साथ चल रही थी। मौके पर नरेश सिंह, अभिनंदन सिंह, राजेंद्र प्रसाद, विकास अग्रवाल, शंकर मुखिया समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed