November 22, 2024

बिहार टू इस्लामाबाद वाया दिल्ली-बड़े साइबर रैकेट का पर्दाफाश,सिवान गोपालगंज के तीन युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली।दिल्ली में बिहार के सिवान तथा गोपालगंज जिले के युवकों का बड़ा जुर्म सामने आया है।सिवान तथा गोपालगंज के तीन शातिर दिल्ली में बैठकर पाकिस्तानी माफियाओं के साथ सांठगांठ करके कौन बनेगा करोड़पति लॉटरी के नाम पर बड़े पैमाने पर साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे थे।दिल्ली पुलिस ने एक महिला के शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सिवान के इम्तियाज अली गोपालगंज के इरफान अली और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है।दिल्ली पुलिस के अनुसार ये शातिर युवक पाकिस्तान में बैठे माफियाओं के साथ सांठगांठ करके दिल्ली में साइबर फ्रॉड के जरिए लोगों से लाखों की ठगी करने में मशगूल थे।इस मामले में दिल्ली के नजफगढ़ निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाया था कि पाकिस्तानी नंबर से आए कॉल में उसे बताया गया था कि वह कौन बनेगा करोड़पति लॉटरी का इनाम जीत चुकी है।साइबर अपराधियों ने उक्त महिला को इनाम की रकम 75 लाख रूपय बताए थे।साथ ही कहा था कि जीएसटी तथा अन्य प्रोसेसिंग फीस जमा करने के बाद इनाम का यह रकम उनके खाते में जाएगा।ठगों के झांसे माई महिला ने विभिन्न अकाउंट में करीब 40 लाख रुपया जमा कराया।बाद में उस महिला को पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुकी है।इस संबंध में उस महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। जिसके बाद जांच कर दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध में दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के डिप्टी कमिश्नर अन्वेष राय ने बताया कि महिला के द्वारा कंप्लेन दर्ज दर्ज करने के बाद जब पुलिस टीम ने पूरे मामले की जांच की।तब जाकर पता चला कि साइबर क्राइम का यह रैकेट पाकिस्तान में बैठे अपराधी चला रहे थे, और उनका हेड क्वार्टर इस्लामाबाद था। दिल्ली पुलिस की टीम ने कल बिहार के तीन युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed