अनोखा रंगदारी: जानिए क्या है मामला
मसौढ़ी। धनरुआ थाना के वीर गांव स्थित एक निजी कंपनी के मोबाईल टावर के गार्ड द्वारा उक्त टावर की संचार सेवा जबरन बाधित कर उक्त कंपनी से प्रति माह 50 हजार रूपए बतौर रंगदारी मांगे जाने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में कंपनी के कर्मचारी पुनपुन थाना के शिवनगर मोहल्ला निवासी चंदन कुमार पांडेय ने आरोपी गार्ड सह धनरुआ के वीर निवासी राम कुमार के खिलाफ गुरुवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक वीर गांव स्थित उक्त मोबाईल टावर में तैनात गार्ड राम कुमार ने बीते कई दिनों से अवैध रूप से कब्ज़ा जमा उक्त टावर की संचार सेवा बाधित कर दी थी। इधर जब इसकी जानकारी कंपनी के कर्मचारियों को हुई तो बुधवार की रात कंपनी के चंदन कुमार पांडेय अपने साथ तकनीशियन चंदन पुरी को लेकर टावर के पास पहुंचे। पहले से घात लगाये आरोपी गार्ड रामकुमार चार अन्य अज्ञात बदमाशों के साथ मिलकर उनपर हमला कर दिया और दोनों की बुरी तरह पिटाई कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इस दौरान बदमाशों ने चंदन कुमार पांडेय की घडी व सोने की चेन भी झपट ली। साथ ही उनसे प्रति माह 50 हजार रूपए बतौर रंगदारी की मांग की अन्यथा संचार सेवा बाधित रखने की धमकी दी। इधर किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे कंपनी के दोनों कर्मचारियों ने धनरुआ थाना पहुंच इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। इस बीच पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।