December 18, 2024

कैनाइन फिटनेस शो में 21 नस्ल के श्वानों ने लिया भाग, किया गया पुरस्कृत

फुलवारी शरीफ। रविवार को केनाइन क्लब आफ बिहार एवं रिटायर्ड वेटनेरियन वेल्फेयर एसोशिएसन के संयुक्त तत्वावधान में कैनाइन फिटनेस शो का आयोजन पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के प्रांगण में बिहार वेटनरी कॉलेज कैम्पस में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन पशुपालन निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल ने किया। निदेशक पशुपालन ने स्वयं श्वानों का निरीक्षण किया एवं टीकाकरण पर जोड़ दिया। उन्होंने बताया कि विभाग रेबीज जैसे घातक रोग के लिए इसी माह में अनुमंडल स्तर तक रैबीज निरोधक टीकाकरण का कार्यक्रम का आयोजन करेगी। स्थल पर पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, बिहार के निदेशक डॉ. उमेश कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने श्वानों के लिए रैबीज, पारभो रोग, डिस्टेम्पर एवं करोना वायरस के विरुद्ध टीकाकरण की सलाह दी।


कैनाइन फिटनेस शो में कुल 21 नस्ल के 115 श्वानों ने भाग लिया। बड़े नस्ल के ग्रेड डेन, सेंट बर्नाड, मध्यम वर्ग के जर्मन सेफर्ड, लेबराडोर, गोल्डेन रीट्रीभर, डाबरमैन, रॉटविलर, छोटे नस्ल के स्पीटज, पग, विगल, पॉमरेनियम, कॉकर स्पैनियल, तिब्बतियन टेरियर एवं दुर्लभ नस्ल के अकिता एवं साईबेरियन हस्की श्वानों ने भाग लिया। शो के निर्णायक मंडल में डॉ. अजीत कुमार, सचिव, केनाइन क्लब आफ बिहार, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. विपीन कुमार, डॉ. शशिकला थे। इस दौरान श्वानों के रखरखाव, स्वास्थ्य एवं नस्ल की गुणवत्ता के आधार पर श्वानों को पुरस्कृत किया गया। प्रमोद कुमार के जर्मन शेफर्ड जैक को प्रथम, नंदू कुमार के लैब्राडोर हीरो को द्वितीय, रेखा सिन्हा की अकिता प्रजाति के श्वान बेला को तृतीय, अरविंद कुमार के फैकसी को चतुर्थ, नित्यानंद के लकी को पंचम, शैलेंद्र प्रसाद सिंह के नेपोलियन को छठा, जीके मिश्रा की खुशी को सप्तम व अरनभ गुप्ता के अलिता को अष्टम स्थान का पुरस्कार दिया गया।

स्थल पर पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. शंभू कुमार, डॉ. राकेश रंजन एवं रिटायर्ड वेटनरी वेल्फेयर एसोशिएसन के डॉ. ओम प्रकाश उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed