15 वर्षों के सीएम को सुनने पंद्रह हजार लोग भी नहीं पहुंच सकें गांधी मैदान, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने किया हमला
पटना।बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को सुपर फ्लॉप शो करार दिया है।कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने अपने बयान में कहा है कि विगत 15 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं,इसके बावजूद गांधी मैदान का दसवां हिस्सा भी उनके पार्टी के लोगों के द्वारा सत्ता का भरपूर दुरुपयोग करके भी नहीं भरा जा सका। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जब मुख्यमंत्री स्वयं भाषण दे रहे थे तब उन्होंने अपनी आंखों से भी देखा होगा कि विगत 15 वर्षों तक सत्ता में बने रहने के बावजूद जनता के बीच उनकी लोकप्रियता का क्या आलम है।कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि सत्ताधारी दल जदयू द्वारा एक तरफ दावा किया जा रहा था कि दो लाख से अधिक लोग पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भागीदारी देंगे।जबकि हुआ इसके ठीक विपरीत तकरीबन 10 हजार लोग भी जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं जुट सकें। यह अपने आप में जदयू के लिए शर्मिंदा कर देने वाली बात है कि 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के बावजूद स्वघोषित महानतम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुनने के लिए 15 हज़ार लोग भी गांधी मैदान नहीं पहुंच सके। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बिहार के मुख्यमंत्री तथा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से अपील किया है कि उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए तथा यह सोचना चाहिए कि आखिर उन्होंने 15 वर्षों तक गद्दी में बैठकर क्या काम किया कि उन्हें सुनने के लिए 15 हजार लोग भी गांधी मैदान नहीं पहुंच सकें।