पटना पुलिस ने 4 करोड़ रूपये के ब्राउन शुगर के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

पटना/फुलवारी। पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 किलो ब्राउन शुगर बरामद की है। जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें कि इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी संतोष को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क के रोड नंबर 3 में छापेमारी की। जिसमें पुलिस ने 2 किलो ब्राउन शुगर बरामद की। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 90 हजार रुपये कैश बरामद किया है।

आपको बता दें कि पटना के पोस्टल पार्क इलाके के रोड नंबर 3 में एक किराए के मकान में आरोपी ये गोरखधंधा कर रहा था। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे 2 किलो ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने कहा कि ये एक बड़ी सफलता है। लगातार राजधानी पटना में ब्राउन शुगर, शराब और अन्य मादक पदार्थों को लेकर छापेमारी की जाती रही है और ये आगे भी होती रहेगी। आरोपी की गिरफ्तारी जिस मकान से हुई है, वहां पुलिस को पैकिंग करने वाले सामान भी मिले हैं। जिसकी मदद से आरोपी ब्राउन शुगर को छोटे-छोटे पैकेटों में पैकिंग करता था। इस बीच पुलिस ने कहा कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की मानें तो इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

You may have missed