January 3, 2025

तीन तलाक पर कांग्रेस का बयान-‘झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे कानून मंत्री’

अमृतवर्षाः तीन तलाक को लेकर देश की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है। तीन तलाक से संबंधित अध्यादेश प्रस्ताव के कल कैबिनेट से मंजूरी मिली फिर राष्ट्रपति ने भी इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी। कांग्रेस ने तीन तलाक को लेकर केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। कांग्रेस ने एक बार में तीन तलाक के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को स्वीकृत अध्यादेश में गुजारा भत्ते को कथित तौर पर स्पष्ट नहीं किए जाने और कुछ अन्य प्रावधानों लेकर सवाल खड़े किए तथा आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ‘फर्जी श्रेय’ लेने के लिए इस मुद्दे का ‘राजनीतिक फुटबाल’ के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाया कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद इस मामले में गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वह इन दिनों कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाने और झूठ बोलने का काम कर रहे हैं’’
उन्होंने कहा, ‘‘तीन तलाक पर फर्जी श्रेय लेने और अपनी पीठ थपथपाने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी और कानून मंत्री को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि 26 मई, 2014 से लेकर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक वे तीन तलाक पर विधेयक या अध्यादेश लेकर क्यों नहीं आए?’’
मोदी सरकार का पाॅलिटिकल फुटबाॅल है तीन तलाक का मुद्दा-कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ‘फर्जी श्रेय’ लेने के लिए इस मुद्दे का ‘राजनीतिक फुटबाल’ के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘तीन तलाक एक अमानवीय प्रथा थी जिसे उच्चतम न्यायालय ने रद्द कर दिया। जब न्यायालय ने इसे रद्द कर दिया तो यह कानून बन गया। हमारे लिए यह हमेशा से मानवीय मामला और महिलाओं को अधिकार दिलाने का मामला रहा है। हमारे कई नेताओं ने न्यायालय में महिलाओं की पैरवी भी की।’’सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी नहीं चाहते कि मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिले। मोदी सरकार के लिए यह मामला राजनीतिक फुटबाल है और मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय का मामला नहीं है।’’केंद्रीय कैबिनेट ने एक साथ तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को दंडनीय अपराध बनाने के लिए बुधवार को एक अध्यादेश को मंजूरी दी। इस अध्यादेश के तहत एक साथ तीन तलाक देना अवैध एवं निष्प्रभावी होगा और इसमें दोषी पाए जाने पर पति को तीन साल जेल की सजा का प्रावधान है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed