बिग ब्रेकिंग-मां समेत दो मासूमों की हत्या से दहला बिहार, वारदात जानकर कांप जाएगी आपकी रूह
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/02/IMG_20200221_120037_6984-1024x856.jpg)
पूर्वी चंपारण। बिहार में फिर हत्या की बड़ी वारदात हुई है। पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र स्थित हरपुर किशुनी गांव में देर रात एक युवती एवं उसके दो बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। एक साथ तीन हत्याओं से लोग कांप गए हैं। तीनों के शव घर में ही पड़े मिले। फिलहाल हत्या का कारण ज्ञात नहीं है। मृतक युवती का पति सऊदी अरब में नौकरी करता है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
घर में पड़ें मिले युवती व बच्चों के शव
मिली जानकारी के अनुसार हरपुर किशुनी गांव स्थित नूर आलत के घर में उसकी पत्नी रूखसार खातून तथा दो बच्चों मासूम (06 साल) व शबाना (08 साल) के शव पड़े देखे जाने पर सनसनी फैल गई। शवों को सबसे पहले युवती के भाई अनवर मियां ने घर आने पर देखा। उसने स्थानीय लोगों व पुलिस को सूचना दी। शवों के पास खून के धब्बे नजर आ रहे थे।
सऊदी अरब में नौकरी करता पति
युवती के भाई अनवर मियां ने बताया कि उसका नूर आलम सऊदी अरब में नौकरी करता है। उसने फोन पर बताया कि सात बजे पत्नी से बात हुई थी, लेकिन रात नौ बजे फिर कॉल किया तो उसने फोन नहीं उठाया। उसने बताया कि इसके बाद नूर आलम ने उसे घर जाकर पता करने को कहा। घर पहुंचा तो मुख्य दरवाजा बंद था, लेकिन पीछे का दरवाजा खुला मिला।
गला दबाकर हत्या की आशंका
अनवर ने बताया कि उसकी बहन के सिर पर प्रहार किया गया था। ऐसा लगता है कि तीनों की गला दबाकर हत्या की गई है। आशंका है कि घटना के बाद अपराधी पीछे के दरवाजे से भाग निकले।