विश्व पृथ्वी दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता में ईस्ट वेस्ट स्कूल के बच्चों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना में आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिहटा स्थित ईस्ट वेस्ट स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में डीपीएस, संत कैरेंस सहित पटना के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों के कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय था “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह”, जिसमें छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी की रक्षा को लेकर अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की। इस प्रतियोगिता में ईस्ट वेस्ट स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा उन्नति कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की निदेशक श्रीमती शिल्पी शाह ने कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित होकर प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा, “बच्चों की कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश बेहद प्रभावी रूप में सामने आया है। ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों में जागरूकता बढ़ती है, बल्कि वे प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी समझते हैं। कार्यक्रम के अन्य आकर्षणों में ‘स्पेशल साइंस ऑन स्क्वेयर शो’ और ‘लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान’ शामिल रहे, जिनमें नवीकरणीय ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। अंत में प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

You may have missed