मसौढ़ी में जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे रेलवे ट्रैक पार

मसौढ़ी। पटना गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन पर रेलवे प्रशासन के नियमों का दरकिनार कर लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं जबकि रेलवे क्रासिंग बंद होने पर पटरी पार करना अपराध की श्रेणी में आता है।हालत ये है कि बिना टिकट के लोग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार करते हैं। इससे अनहोनी का खतरा भी मंडराया करता है, लेकिन उसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। तारेगना स्टेशन पर आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन के साथ ही आरपीएफ, जीआरपी भी इसे लेकर गंभीर नहीं है। रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी थाने बने हैं। आरोप है कि इन थानों के सामने से ही यात्री अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करते हैं। आए दिन हादसे हो रहे हैं। सोमवार की दोपहर में भी एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हुई थे,बावजूद इसके रोजाना सैकड़ों लोग रेलवे ओवरब्रिज का इस्तेमाल न कर शॉर्टकट के प्रयास में अवैध रूप से रेलवे ट्रैक को पार कर रहे हैं। रेल यात्रियों के अलावा आम लोग एवं स्कूली बच्चे भी रेलवे ट्रैक पार करते हैं। तारेगना रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर जाने के लिए दो फुट ओवर ब्रिज बना हुआ है। ताकि दैनिक यात्री ओवर ब्रिज के द्वारा एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंच सके, लेकिन लोग ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करने के बजाय रेलवे ट्रैक पर करके आते जाते हैं। सबसे ज्यादा यह नजारा सुबह दोपहर और शाम को देखने को मिलता है। जब ट्रेनों का आनेजाने का समय रहता है। सोमवार को भी बच्चे,युवा एवं महिलाएं रेलवे ट्रैक पार करते दिखे। आरपीएफ व जीआरपी स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
