होली पर बिहार में मौत का तांडव, प्रदेश में 191 मौत, पटना में 150 से अधिक घायल

पटना। बिहार में होली के दौरान 190 से अधिक लोगों की मौत हुई है। बीते 48 घंटे में ही सड़क हादसों, हत्या और डूबने से 191 लोगों की जान गयी। कोसी-सीमांचल और पूर्व बिहार की बात करें तो अलग-अलग घटनाओं में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई जबकि 10 लोगों की हत्या कर दी गयी। पुलिसकर्मियों पर भी जानलेवा हमले हुए जिसमें मुंगेर में तैनात एक एएसआइ की मौत भी हुई है। कई लोगों की मौत डूबने से हुई तो कई लोगों की जिंदगी रफ्तार के कहर की भेंट चढ़ गयी।
बिहार में 48 घंटे में 191 मौत
सुपौल में पांच, अररिया में तीन, कटिहार में एक, खगड़िया-जमुई-मुंगेर में एक-एक व बांका में पांच लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गयी। सहरसा, कटिहार, खगड़िया और लखीसराय में चार लोगों की मौत डूबने से हो गयी। जमुई में एक राजमिस्त्री की मौत करंट के चपेट में आने से हो गयी। पूरे बिहार में 191 लोगों की मौत 48 घंटे के अंदर हुई है।
इन जिलों में एक दर्जन से अधिक मर्डर
होली के दौरान 48 घंटे के अंदर हत्याओं से भी दहशत है। एक दर्जन से अधिक मर्डर की घटना इस दौरान सामने आयी। जिसमें कोसी-सीमांचल और अंगक्षेत्र के जिलों में 10 हत्या की घटना शामिल है। मुंगेर में तीन, भागलपुर-अररिया में दो-दो, मधेपुरा, सहरसा और लखीसराय में एक-एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया। मुंगेर में एक जमादार की हत्या कर दी गयी।
मधेपुरा में पिता की हत्या, भागलपुर में भी मर्डर
मधेपुरा में बेटे ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। अररिया में एक महिला की हत्या संपत्ति विवाद में हुई। खेत में उसका शव बरामद हुआ। भागलपुर में लड़की से मिलने गए युवक की हत्या करके उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। जबकि भागलपुर जिले में ही दो युवकों का शव अलग-अलग जगहों पर फंदे से लटका मिला। हत्या की आशंका परिजन जता रहे हैं।
पटना में 150 से अधिक लोग घायल होकर अस्पताल आए
होली के मौके पर केवल राजधानी पटना में अलग-अलग तरह की घटनाओं में घायल होने वाले करीब 150 से अधिक लोग अस्पताल पहुंचे। रंग खेलने के दौरान तेज रफ्तार बाइक चलाने में सड़क पर दुर्घटना का शिकार होने, ऊंचाई से गिरने वाले, होली के हुड़दंग के दौरान एक दूसरे से मारपीट करने वाले लोग शामिल थे। इसके अलावा आंख मे रंग चले जाने की तकलीफ लेकर भी कुछ लोग अस्पताल पहुंचे। ये मामले बीते तीन दिनो के अंदर शहर के आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, गार्डिनर रोड अस्पताल, राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल और पटना एम्स अस्पताल में आये हैं। इनमें करीब 50 लोगों की हालत गंभीर है।
