राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

बिहटा। राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस के सुअवसर पर बिहटा पब्लिक स्कूल बिहटा के छात्राओं द्वारा कई नामचीन दंत चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।दांत स्वास्थ के क्षेत्र में दंत चिकित्सकों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है मानवीय शरीर में दांत एक महत्वपूर्ण अंग है जिससे किसी व्यक्ति का उम्र निर्धारण होता है विक्रम के प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ मृत्युंजय द्विवेदी के साथ नेता सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ प्रत्युष अंशुमन, डॉ रौशन भट्ट, डॉ श्रीतिका, डॉ लेखक घोष,डॉ अस्मिता एवम बिहटा के डॉ प्रभु सिंह एवं डॉ कुमार यादवेश को सम्मानित किया गया। सभी डॉक्टरों ने कहा की दांतों की स्वच्छता किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। नेशनल डेंटिस्ट डे मौखिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए दंत चिकित्सकों द्वारा किए गए काम को महत्व देने, अपने मौखिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और जरूरत पड़ने पर पेशेवर दंत चिकित्सा उपचार लेने की याद दिलाता है। यह जागरूकता बढ़ाता है और दंत चिकित्सकों और अन्य दंत चिकित्सा पेशेवरों द्वारा मौखिक बीमारियों को रोकने और अच्छे मौखिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए किए गए काम का सम्मान करता है। इसके अतिरिक्त, यह लोगों को नियमित दंत परीक्षाओं और अच्छी मौखिक स्वच्छता आदतों का महत्व सिखाता है।इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय कुमार सिंह के साथ प्रधान शिक्षिका करिश्मा सिंह भी उपस्थित थी।
