बिहटा अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, 12 भट्ठियों को किया गया नष्ट

पटना। बिहार में शराबबंदी के बावजूद होली पर अवैध शराब कारोबारियों की सक्रियता को देखते हुए पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बिहटा थाने की पुलिस ने सोन नदी के तटीय क्षेत्र में छापेमारी कर करीब 12 अवैध देशी शराब की भट्ठियों को खत्म किया है। बिहटा थाना प्रभारी राज कुमार पांडेय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब बनाने के सभी उपकरणों को जब्त कर आग के हवाले कर दिया। साथ ही अर्ध निर्मित शराब को भी नष्ट किया गया। पुलिस की कार्रवाई को देखते ही शराब माफिया सोन नदी के रास्ते फरार हो गए। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि सोन नदी के इलाके में अवैध रूप से देशी शराब की भट्ठियां चल रही हैं। इस पर थाना प्रभारी ने तीन टीमें गठित कर छापेमारी की थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कई शराब भट्ठियां चलते हुए मिलीं। त्योहारों के मौके पर शराब कारोबारियों की सक्रियता बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की। इधर, पूरे मामले पर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि होली को लेकर अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान चल रहा है। सोन नदी के किनारे पुलिस काफी कम पहुंच पाती है। इस वजह से शराब माफिया अपना साम्राज्य कायम किए हुए थे। लेकिन, पुलिस लगातार अवैध देशी शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। करीब हजारों लीटर अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया है। कई शराब के भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है। साथ ही फरार शराब माफिया की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है।
