विधानसभा चुनाव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से धुआंधार प्रचार करेंगी आरजेडी, तेजस्वी ने जारी किया एआई कार्टून

पटना। बिहार का पिछला विधानसभा चुनाव कोरोना काल की पहली दस्तक के समय हुआ था। कोरोना के कारण लोग सहमे थे और चुनावी सभाओं पर रोक या नियंत्रण की स्थिति थी। उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड ने वर्चुअल प्रचार-रैलियों के मामले में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी को भी पीछे छोड़ दिया था। जदयू ने बाकायदा एक नियंत्रण कक्ष बनाकर इसपर काम किया था। इस बार विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल एक कदम आगे चल रहा है। राजद ने सीएम नीतीश कुमार पर हमले के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेनी शुरू कर दी है।
मीम्स, कार्टून और प्रचार में एआई का उपयोग करेंगे सभी दल
आधुनिक तकनीकों का उपयोग बिहार के राजनीतिक दल कर सकते हैं, यह पिछले विधानसभा चुनाव में सामने आया था। जदयू ने पिछले चुनाव में jduonline का प्रोजेक्ट लाया था। जदयू के मौजूदा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने उस समय इसकी कमान संभाली थी। हर जिले के कार्यकर्ताओं का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें इसके जरिए जोड़ा गया था, ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वर्चुअल संदेश चुनाव से पहले पार्टी में हर स्तर तक पहुंच जाए। यह प्रयोग काफी हद तक सफल रहा था। वर्चुअल रैली तो भाजपा ने भी की थी, लेकिन उसका प्रयोग बिहार के स्तर से नहीं हुआ था। इस बार, विधानसभा चुनाव आने के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना आ चुका है। सोशल मीडिया माध्यमों से अपनी बात पहुंचाने का वर्चुअल प्रयोग अब उपयोग के रूप में स्थापित है। इस बार एआई पर प्रयोग किया जाना है। मीम्स, कार्टून और प्रचार के अन्य माध्यमों में एआई का प्रयोग शुरू हो रहा है।
विज्ञापन
राजद का बनाया एआई कार्टून तेजस्वी ने किया जारी
राजद विपक्ष में है। विपक्ष का तो सबसे मजबूत दल है ही, एक पार्टी के तौर पर भी मजबूत स्थिति में है। लालू प्रसाद यादव की यह पार्टी अब तेजस्वी यादव के जमाने में नए तरीके से चलने की तैयारी कर चुकी है। राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जुबानी हमले तो जारी रखे ही हैं, ऐसे हमलों के लिए एआई का भी प्रयोग शुरू कर दिया है। तेजस्वी यादव ने शनिवार की सुबह सीएम नीतीश कुमार को लेकर अपनी बात लिखते हुए एआई पर आधारित एक तस्वीर जारी की है। चुटीले व्यंग्य के साथ ऐसी तस्वीरों का प्रयोग अब बहुत जल्द राजद बड़े स्तर पर करेगा। राजद या जदयू के साथ ही भाजपा की वेबसाइट भले ही लगातार अपडेट नहीं होती हो या उसके जरिए कार्यकर्ताओं तक पहुंचना मुश्किल बना रहे, लेकिन नए प्रयोग की ओर ध्यान सभी का है। राजद का यह नया प्रयोग इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि इसमें कार्टून का पुट है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को जो एआई आधारित कार्टून जारी किया, वह आप ऊपर देख चुके हैं। इस कार्टून के साथ तेजस्वी ने अपना संदेश भी लिखा है- “बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुँधा फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर एनडीए की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?

You may have missed