February 24, 2025

तेजस्वी दे रहे लालू का फिटनेस सर्टिफिकेट:-प्रभाकर मिश्रा,  पापों का फल उनके परिजनों को भी भुगतना होगा 

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार के लिए नहीं, सिर्फ अपने परिवार के लिए काम किया। … और अपने परिवार के लिए भी इतना और ऐसा कर दिया कि पत्नी और बेटे-बेटियों को कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है। यह तो तय है कि जो पाप की कमाई खाएगा, वह पाप और सजा का भागीदार भी बनेगा।

भाजपा प्रवक्ता ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लालू ने बिहार को बदहाल और बदनाम करने के अलावा कुछ नहीं किया। तेजस्वी यादव को अपने पिता का काम इतना ज्यादा पसंद है, तो सार्वजनिक सभा में क्यों नहीं कहते कि जो लालू प्रसाद ने बिहार के लिए किया, वहीं काम वह भी करेंगे। तेजस्वी यादव ऐसा कभी नहीं कह सकते, क्योंकि अगर वे वैसा कहेंगे, तो आगामी विधानसभा चुनाव में राजद को एक सीट भी नहीं मिलेगी।

प्रभाकर मिश्र ने लालू के बेहतर फिटनेस पर दिये गये तेजस्वी के बयान पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष कोई डॉक्टर नहीं, वह नौंवीं फेल हैं। वे लालू प्रसाद के स्वास्थ्य का सर्टिफिकेट नहीं दे सकते। जनता देख रही है कि लालू प्रसाद कितना स्वस्थ हैं। अच्छी बात होगी कि लालू प्रसाद दीर्घायु हों और अपने कारनामों का फल अपने बेटों और परिजनों को पाते हुए देख लें।

You may have missed