February 6, 2025

जमुई में ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक हादसा, तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत

जमुई। बिहार के जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे एक ट्रैक्टर सुगिया टांड़ गांव के पास पलट गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में मृत युवकों की पहचान भजौर निवासी छेदी पासवान के बेटे बबलू कुमार(27), कामू यादव के पुत्र लिटो यादव और सुनील तांती के पुत्र प्रकाश कुमार तांती के रूप में हुई है। घायलों में सागर तांती, अजीत तांती, सूरज कुमार पासवान और नरसौता निवासी सकलदीप यादव शामिल हैं। एक घायल की मां ने बताया कि दुर्घटना के बाद करीब 30 मिनट तक सभी सात युवक ट्रैक्टर के इंजन और डाला के नीचे दबे रहे। मलयपुर थाना पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने जांच के बाद तीन गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया। सभी युवक बुधवार की रात बरहट प्रखंड के आजन नदी में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन करने गए थे। जब सभी लौट रहे थे तभी ट्रैक्टर की गति तेज होने के कारण सुगिया टांड़ के पास ट्रैक्टर पलट गई। जिसके नीचे दबने से तीन की मौत हो गई। जबकि चार युवक घायल हो गया। जिसमें अजीत तांती, सूरज कुमार पासवान और सकलदीप यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। जबकि सागर तांती का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया की सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर पलट गई थी। जिस पर सवार तीन युवक की मौत हो गई। जबकि चार युवक घायल हो गया सभी को अस्पताल भेजा गया। जहां तीन को पटना रेफर किया गया है। जबकि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed