February 4, 2025

परिवार से ऊपर कभी नहीं उठ सकते लालू-तेजस्वी, भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा माई-बहिन मान योजना सिर्फ छलावा

पटना, 3 फरवरी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने ‘माई-बहिन मान योजना’ को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लालू और तेजस्वी ने सिर्फ अपने परिवार की महिलाओं को आगे बढ़ाया। ये लोग अपने परिवार से ऊपर कभी नहीं उठ सकते। लालू और राबड़ी के शासनकाल में महिलाएं हमेशा हाशिए पर रहीं। राजद शासनकाल में न तो महिलाओं की शिक्षा पर ध्यान दिया गया और न ही स्वास्थ्य पर। महिलाएं हिंसा का शिकार होती रहीं। लालू-राबड़ी के राज में पूरे प्रदेश में डर और भय का माहौल व्याप्त था। महिलाएं अपने घर से बाहर निकलने में डरतीं थीं।

प्रभाकर मिश्र ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि माई-बहिन मान योजना की बात करने वाले तेजस्वी यादव बताएं कि विधानसभा चुनाव में कितनी महिलाओं को टिकट देंगे ? कितने जिलों में राजद की प्रदेश अध्यक्ष महिलाएं हैं? पार्टी के प्रमुख पदों पर कितनी महिलाएं हैं? सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होता। तेजस्वी यादव ‘माई-बहिन मान योजना’ की बात करें, क्या फिर किसी और योजना की ढकोसला करें, बिहार की जनता लालू -तेजस्वी की असलियत जान चुकी है। इनकी हवा-हवाई बातों का जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला। विधानसभा चुनाव में राजद और उसके सहयोगियों की करारी हार तय है। बिहार की महिलाएं तेजस्वी यादव के झूठे वादों से भ्रमित होनेवाली नहीं है।

You may have missed