February 3, 2025

भोजपुर में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, हत्या की थी प्लानिंग, पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा

आरा। टाउन थाना क्षेत्र के चरखंभा गली मोहल्ला में पुलिस ने गुरुवार देर रात छापेमारी कर किसी को जान मारने की नीयत से एकत्रित हुए बदमाशों में से एक को रंगे हाथ धर दबोचा, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। इसकी जानकारी एसपी राज ने दी है। पकड़ा गया आरोपी खटाई यादव टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला मोहल्ला का निवासी खटाई यादव है। जिसके पास से एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए किया गया है। खटाई यादव का पूर्व से लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ टाउन थाना में हत्या और नवादा में अन्य मामलों में केस दर्ज हैं। इस बार भी उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दूसरे आरोपित धर्मेंद्र यादव, जो चरखंभा गली मोहल्ला का निवासी है, की तलाश जारी है। एसपी राज ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चरखंभा गली मोहल्ला में बदमाश किसी को मारने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने देखा कि बाइक सवार दो बदमाश एक व्यक्ति पर पिस्टल ताने हुए थे। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश भागने लगे। हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी कर खटाई यादव को मौके पर ही धर दबोचा, जबकि उसका दूसरा साथी बाइक समेत फरार हो गया। पकड़े गए खटाई यादव की तलाशी के दौरान एक देसी पिस्टल, एक मैग्जीन और तीन कारतूस बरामद किए गए। साथ ही दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि फरार बदमाश और पूरे षड्यंत्र का खुलासा हो सके। एसपी राज ने बताया कि शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

You may have missed