February 7, 2025

अनंत सिंह के सवाल पर मीडिया पर भड़के ललन सिंह, कहा- कौन मेरा नाम जोड़ रहा, आप लोग ही करते हैं काम

पटना। बाढ़ में पिछले दिनों मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर हमला मामले को लेकर बिहार में लगातार सियासत जारी है। पटना में मीडियाकर्मियों ने जब मुंगेर सांसद ललन सिंह से पूछा कि इस केस से आपका नाम भी जोड़ा जा रहा है तो इसपर ललन सिंह भड़क गए और मीडिया से ही सवाल पूछने लगे कि कौन मेरा नाम जोड़ रहा है, यही धंधा करते हैं क्या? मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच पिछले दिए हुए गैंगवार के बाद इस घटना को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।एक तरफ जहां अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है तो दूसरी तरफ सोनू मोनू गैंग के सोनू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन इस कांड से जुड़े अब भी कई सवाल हैं जिनके जवाब तलाशने की कोशिश पुलिस कर रही है। ऐसा कहा जा रहा था कि मुंगेर सांसद ललन सिंह के बीच बचाव करने के बाद यह मामला शांत हुआ है। सोमवार को जब ललन सिंह दिल्ली से पटना पहुंचे तो मीडिया ने उनसे सवाल किया कि इस मामले में आपका नाम भी जोड़ा जा रहा है? इस सवाल पर ललन सिंह भड़क गए और कहा कि अरे कौन मेरा नाम जोड़ रहा है? आप ही लोग जोड़ रहे हैं क्या? विपक्ष के लोगों का हम जवाब देते हैं? यही धंधा करते हैं क्या हम, यह सब काम उ लोग करते हैं हम नहीं. वहीं तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ सीएम करने पर ललन सिंह ने पलटवार किया और कहा कि तेजस्वी यादव अपना काम करते रहें, नीतीश कुमार थक नहीं गए हैं। बीस साल शासन करने के बाद भी आज बिहार के जिला-जिला का दौरा कर रह हैं और जो विकास के काम बचे हुए हैं उसे पूरा कर रहे हैं। नीतीश कुमार काम करते हैं, ये लोग सिर्फ बात बनाने वाले लोग हैं, तो बात बनाते रहें।

You may have missed