मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह पर अपराधियों ने की जमकर गोलीबारी,बाल-बाल बचे,इलाके में जबर्दस्त तनाव
पटना। राजधानी के मोकामा क्षेत्र से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।मोकामा के पूर्व विधायक तथा बाहुबली अनंत सिंह पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपराधियों ने गोलीबारी की। इस घटना में अनंत सिंह बाल बाल बच गए।मगर इस घटना के बाद इलाके में जबरदस्त तनाव की स्थिति व्याप्त हो गई है। लंबे समय के बाद मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह को इस प्रकार से चुनौती दी गई है।इसके पूर्व करीब दो दशक तक अनंत सिंह का गैंगवार अपने ही चचेरे भाइयों विवेका पहलवान के साथ चलता रहा। पिछले विधानसभा के पूर्व दोनों में समझौता हो गया।आज फिर मोकामा में सोनू’मोनू नमक अपराधियों के गिरोह के द्वारा बाहुबली विधायक अनंत सिंह के निर्णय के प्रतिरोध में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने जबरदस्त फायरिंग की है।इस फायरिंग में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह बाल-बाल बच गए हैं। घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं। बताया जाता है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को जमकर पीटा और घर से बाहर कर ताला जड़ दिया।इस मामले की सूचना पाकर अनंत सिंह गैंगस्टर के घर जा धमके। अनंत सिंह को घर पर देख दोनों भाई फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए। इस गोलीबारी में छोटे सरकार बाल-बाल बच गए हैं। फिल्हाल गांव में भारी तनाव