पारस एचएमआरआई में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर 12 को, कैंसर के पांच डॉक्टर देंगे मरीजों को सलाह
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2025/01/21.jpg)
- कैंसर एंव एनीमिया को शुरुआती चरण में पकड़ने के मकसद से किया जा रहा है शिविर का आयोजन
फुलवारीशरीफ, (अजित)। पारस एचएमआरआई, पटना कैंसर एंव एनीमिया जैसे गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता के मकसद से नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह शिविर रविवार (12 दिसंबर) को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पारस एचएमआरआई परिसर में आयोजित होगा। शिविर में अनुभवी विशेषज्ञ हिमैटो आंकोलाजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश कुमार सिंह, सिनियर कंसल्टेंट व हेड रेडिएशन ओन्कोलॉजी डॉ. शेखर कुमार केशरी , सिनियर कंसल्टेंट- सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. रुपेश कुमार सिंह , सिनियर कंसल्टेंट- हेड व नेक सर्जन डॉ. मिताली दांडेकर लाल और कंसल्टेंट- मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. मोसर्रत शाहीन मरीजों को परामर्श देंगे और मुफ्त जांच करेंगे। इस पहल का उद्देश्य कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान करना है ताकि मरीज सही समय पर अपना इलाज शुरू करा सकें। पारस एचएमआरआई के फैसिलिटी डाइरेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पारस एचएमआरआई अपने उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाता है और इस तरह की पहल के माध्यम से समाज की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है। इस निःशुल्क कैंसर जांच शिविर के माध्यम से हम लोगों को समय पर निदान और उपचार की सुविधा प्रदान करना चाहते हैं। शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक मरीज पंजीकरण कराकर मुफ्त परामर्श और जांच करा सकते हैं। पंजीकरण और अधिक जानकारी के लिए 8071700762 पर संपर्क कर सकते हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)